Saturday, November 29, 2025

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : पुरानी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि मृतक का शिनाख्त बिहार निवासी राहुल कुमार 26 वर्ष के रुप में हुई है। घटना उतई थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड के पास की है। मृतक अपने बड़े भाई सोनू के साथ ग्राम डुंडेरा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह में मजदूरी का काम करता था। मृतक राहुल के व्यवहार से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी परेशान थे। मृतक कई बार अपने साथ काम करने वाले कर्मियों से दुर्व्यवहार किया था। कर्मियों ने जिसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक से किया। फिर भाई सोनू को काम से निकाल दिया था। सोनू वापस अपने गांव बिहार लौट गया। लेकिन राहुल उतई में ही रहकर काम करता था। 5 नवंबर की रात राहुल अपने कमरे में नशा कर रहा था। तभी पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह के कुछ कर्मी पहुंच गए। उनके मध्य विवाद हो गया, देखते ही देखते कर्मियों और राहुल के बीच मारपीट शुरु हो गया। आरोपी प्रतापगढ़ राज्य यूपी हाल ही में पाण्डेय प्लाईवुड फैक्ट्री डुमरडीह निवासी अटल पाण्डेय उर्फ प्रदीप पाण्डेय, ग्राम बौओडई थाना जिगना जिला मिर्जापुर यूपी हाल हाल ही में डुमरडीह अंजनी सिंह, गोलबाजार जिला गोरखपुर यूपी डुमरडीह अमरनाथ प्रजापति, ग्राम खोहर थाना बरगढ़ जिला चित्रकुट यूपी डुमरडीह राहुल सिंह, ग्राम भुवापुर पंडारका जिला पटना बिहार हाल ही में डुमरडीह अक्षय कुमार यादव ने युवक की हत्या कर मौके से फरार हो गए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news