Saturday, November 29, 2025

नशीली दवा के मुख्य तस्कर को उड़ीसा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशीली दवा नेटवर्क पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

भिलाई : न्यूज़ 36 : नशे की विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नशीली दवाई बेचने वाले को उड़ीसा से गिरफ्त्तार किया गया। पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि 3 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर शिक्षक नगर दुर्ग निवासी शाहिल कुमार यादव एवं केलाबाड़ी दुर्ग निवासी फैजान अहमद को प्रतिबंधित नशीली दवाईयो का अवैध विकी की सूचना पर घेराबंदी कर मानस भवन के पीछे पकड़ा गया था। आरोपियों के कब्जे से ट्रामाडोल कुल 39 स्ट्रीप जिसमें 372 नग कैप्सूल को जप्त कर 3 नवंबर को उक्त दोनों आरोपियों को थाना पद्म‌नाभपुर के अप.क्र. 415/25 धारा 8, 22(ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त नशीली टेबलेट कैप्सूल को आरोपी अमजद खान उड़ीसा से खरीदे थे। आरोपी अमजद खान निवासी कांटाभांजी उड़ीसा की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर उड़ीसा भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी अमजद खान उम्र 40 वर्ष, निवासी धोवीपारा थाना कांटाभांजी जिला बलांगीर को घेराबंदी कर उसके निवास से पकड़ा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उड़ीसा से दुर्ग आकर नशीली टेबलेट कैप्सूल बेचना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आज को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news