भिलाई : सेल इकाइयों में भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी है। वित्त वर्ष 2025-26 के अक्टूबर माह में भिलाई संयंत्र का कैश कलेक्शन 2521 करोड़ दर्ज किया गया, जो सभी इकाइयों में सर्वाधिक है।
इसके बाद राउरकेला ने 2148 करोड़, बोकारो ने 1836 करोड़, दुर्गापुर ने 798 करोड़, बर्नपुर ने 1040 करोड़, नगरनार ने 510 करोड़, सलेम ने 146 करोड़, एलाय ने 95 करोड़ और भद्रावती ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया। कुल मिलाकर कलेक्शन 9114 करोड़ तक पहुंचा। सेल के वित्तीय प्रदर्शन को लेकर बीएकेएस भिलाई के कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का कुल कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है। वर्तमान में इस्पात की औसत लागत प्रति टन मात्र 42 हजार रुपये है, जबकि कंपनी का एबीटा 10 हजार करोड़ से अधिक बना हुआ है।
प्रबंधन एबीटा के धन को माडर्नाइजेशन और ‘कर्ज चुकाने में उपयोग कर रहा है, परंतु कर्मचारियों के वर्षों से लंबित देयों का निपटारा नहीं हो सका है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों के हितों को भी प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि संयंत्र की सफलता में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]
