Saturday, November 29, 2025

HDFC बैंक का मैनेजर सहित 6 गिरफ्तार, मामला 46 लाख ठगी का

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने एवं बीमा कराने का झांसा देकर 46 लाख रु. की धोखाधड़ी के मामले में लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी। एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सहित 06 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपों एवं सहयोगी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल निवासी ग्राम घोटा, धमथा व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मधु पटेल ग्राम परसकोल धमधा व्दारा विकास सोनी जो एचडीएफसी बैंक धमया के कर्मचारी है, के साथ मिलकर उससे एवं अन्य 26 ग्रामवासियों से दुग्ध उत्पादन हेतु प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने का प्रलोभन देकर एक ग्रामीणों का एक से अधिक खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाकर लोन में 40 प्रतिशत की सबसिडी व कम दिन में ब्याज पटाने का झांसा देकर खाताधारकों से सिक्यूरिटी बतौर 3-3 चेक प्राप्त किया गया एवं उक्त चेक के माध्यम से सभी खाताधारकों के खाता से रकम निकालकर अपने करीची रिश्तेदारों/परिचितों के खाता में ट्रांसफर किया गया। इस तरह अनावेदकों व्दारा 45,92, 250/- रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना धमधा में अप.क.-182/2025, थारा 420, 34, 120-बी भादवि आरोपी विकास सोनी एवं मधु पटेल के विरुद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी विकास सोनी एवं मधु पटेल को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण के 06 आरोपियों में भागवत ठाकुर, हरिश्चंद्र यादव, मुकेश पटेल, बी ईश्वर राव, जवाहर सोनी एवं हेमंत सिन्हा को भी आज गिरफ्तार किया गया है प्रकरण में अब तक 08 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी अपराध में भूमिका :

1-भागवत ठाकुर उम्र 65 वर्ष सा० ग्राम राहतादाह धमधा खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरण करना

2-हरिशचंद यादव उम्र 35 वर्ष सा० यादव पारा धमधा खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना

3- मुकेश पटेल उम्र 25 वर्ष सा० ग्राम परसकोल, धमधा खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना

4-बी ईश्वर राव उम्र 38 वर्ष सा० सैक्टर 06 भिलाई- बैंक मैनेजर जो मुख्य आरोपी के साथ सहयोगी

5.-जवाहर सोनी उम्र 60 वर्ष सा० यादव पारा धमधा पैसा कलेक्ट करके आरोपी को पहुंचता था

6-हेमत सिन्हा उम्र 28 वर्ष सा० ग्राम डेहरी चौकी देवकर थाना साजा बेमेतरा-खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news