दुर्ग : न्यूज़ 36 : धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी धरमपुरा एवं बरहापुर चौक के बीच धमधा खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर कल सुबह साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा कक्षा छठवीं की छात्रा को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी इस दुर्घटना में मौके स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। मृतका के दादा की रिपोर्ट पर से धमधा पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
धमधा पुलिस ने बताया कि ग्राम धरमपुरा की रहने वाली छाया साहू पू०मा०शा० बरहापुर में कक्षा छठवीं में पढ़ाई करती है प्रतिदिन की भाति 4 नवंबर की सुबह छाया साहू ग्राम धरमपुरा से शासकीय पू०मा०शा० बरहापुर स्कूल जाने के लिये सायकिल से सुबह करीबन 9 बजे निकली थी। जो धमधा खैरागढ़ रोड में धरमपुरा और बरहापुर चौक के बीच विशेषर देवांगन के खेत के पास समय करीबन 09-05 बजे पहुंची ही थी। खैरागढ़ की ओर से आ रही मोटर साइकिल सीजी 04 क्यू पी 2505 का चालक माधवन यादव पिता दिनेश यादव निवासी गौरपा अपने मोटर सायकिल को तेज रफतार व लापरवाही से चलाकर छाया साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेट करने से छाया साहू को दाहिने हाथ, दाहिने पैर व चेहरा में व बायां हाथ की कोहनी गंभीर चोट आई है जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृत बच्ची के दादा कृष्णा साहू 58 वर्ष की रिपोर्ट पर से धमधा पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक माधवन यादव के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
