जमीन का रकबा बढ़ाकर बैंक से लिया 36 लाख का लोन, दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना नंदनी नगर के मुरमुंदा ग्राम के भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पटवारी का यूर्जर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर भुईया पोर्टल में जमीन का रकबा बढ़ाकर 36 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया गया था। एसीसीयू एवं थाना नंदनी नगर ने संयुक्त कार्यवाही की है।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि थाना नंदनी नगर के अपराध कमांक 201/2025 धारा 318 (4), 338, 336(3), 340 (2) 3(5) बीएनएस 66 (सी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में भुईया साफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाख्या नंदनी नगर से 36,000,00/- रुपये का आहरण किया गया था। दौरान विवेचना संकलित साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आरोपी 1. गणेश प्रसाद तम्बोली पिता चंदू लाल तम्बोली उम्र 51 साल पता वार्ड क्रं. 09 सकरौली थाना बारद्ववार जिला शाक्ति (छ०म०) 2. अमित कुमार मौर्य पिता उमाशंकर मौर्य उम्र 37 साल पता वार्ड क्र. 10 बाराद्ववार पेट्रोल पंप के पास थाना बारद्ववार जिला शाक्ति (छ०ग०) का संलिप्तता होना पाये जाने से आरोपियान को तलब कर पृथक पृथक पुछताछ किया गया जो आरोपी गणेश प्रसाद तम्बोली के द्वारा उसके परिचित के अशोक उराच के द्वारा ग्राम मुरमुंदा तहसील अहिवारा के जमीन का रकबा ऑनलाईन भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ बढ़ाने के लिए पैसा का ऑफर करने पर अपने मित्र अमित कुमार मौर्य के साथ मिलकर ग्राम मुरमुंदा के खसरा नंबर 1538/11, 187/04 का भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ कर मुरमुंदा के पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड ओटीपी का इस्तेमाल कर ऑनलाईन पोर्टल में छेड़खानी कर रकबा फर्जी तरीके से बढ़ाये है। जिस आधार पर प्रकरण के आरोपी दीनु राम यादव पिता सूरज राम यादव पता 818 पप्पू किराना स्टोर्स के पास अमरपुरी सुन्दर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा रायपुर (छ००) व एस राम बंजारे पिता बुध राम बंजारे पता अछोटी व अन्य के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक अहिवारा से 36,000,00/-रुपये का लोन लिये है। प्रकरण में पूर्व में आरोपी नंदकिशोर साहू की गिरपत्तारी की जा चुकी है। उक्त कार्यवाही में थाना नंदनी नगर एवं एसोसीयू की भूमिका सराहनीय रही।
 जिस आधार पर प्रकरण के आरोपी दीनु राम यादव पिता सूरज राम यादव पता 818 पप्पू किराना स्टोर्स के पास अमरपुरी सुन्दर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा रायपुर (छ००) व एस राम बंजारे पिता बुध राम बंजारे पता अछोटी व अन्य के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक अहिवारा से 36,000,00/-रुपये का लोन लिये है। प्रकरण में पूर्व में आरोपी नंदकिशोर साहू की गिरपत्तारी की जा चुकी है। उक्त कार्यवाही में थाना नंदनी नगर एवं एसोसीयू की भूमिका सराहनीय रही।

