Friday, October 31, 2025

सेवानिवृत्त बीएसपी अफसरों का सम्मान समारोह आज

भिलाई : न्यूज़ 36 : बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सितम्बर एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 30 अक्टूबर को शाम 7 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी के महासचिव अंकुर मिश्रा ने बताया कि सितम्बर माह में आफिसर्स एसोसिएशन में कायर्कारिणी समिति के चुनाव होने के कारण सितम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका। ऐसे में 30 अक्टूबर को सितम्बर एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस माह कुल 21 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। सितम्बर माह सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों में शामिल हैं- डॉ. रविन्द्रनाथ एम, ईडी (एम एंड एचएस), डॉ सौरव मुखर्जी, सीएमओ (एम एंड एचएस), समीर रायचौधरी, जीएम (सीओसीसीडी), दिनेश कुमार, जीएम (टीएसडी), सनजो कुमार, डीजीएम (प्रोजेक्ट्स), राजकुमार नायर, एजीएम (ईआरएस), अशोक कुमार गुप्ता, एजीएम (ईटीएल), देवेन्द्र कुमार वर्मा, एजीएम (टेलीकाम), विजय कुमार नगपुरे, एजीएम (एम एंड एचएस), प्रहलाद स्वरूप वर्मा, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2)। अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में शामिल हैं। मनमोहन, जीएम (ओएचपी), कैलाश मल्होत्रा, जीएम इंचार्ज (माइंस एचक्यू), मुकुल जगदेव, डीजीएम (ईडीडी), शरद निगम, एजीएम (एल एंड ए), शिवराम सिंह रघुवंशी, एजीएम (राजहरा), नरेन्द्र इंग्ले, एजीएम (एचआर), अजय कौशल, एजीएम (एसईडी), प्रशांत कुमार जैन, एजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), गिरिन्द्र मोहन, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम), प्रदीप कुमार, डिप्टी मैनेजर (सीईडी), वेंका जर्नादन राव, असिस्टेंट मैनेजर (एसईडी)।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news