भिलाई : न्यूज़ 36 : रिसाली स्थित सामरिक मुख्यालय, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संक्रिया) छत्तीसगढ़ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 27 अक्टूबर 2025 से 02 नवम्बर 2025 तक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आनन्द प्रताप सिंह, भा0पु0से, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल के दिशा निर्देश पर गिरधारी लाल मीणा, उपमहानिरीक्षक (पी0एस0ओ) ने सीमान्त मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवानों को “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रुप से कार्य करने की शपथ दिलाई।
उपमहानिरीक्षक ने कार्मिकों को बताया की, हम अपने संगठन के विकाश ओर प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए, सामूहिक प्रयासों द्वारा संगठन को गौरवशाली बनायेंगे। उन्होंने जवानों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान कर अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी तथा बिना पक्षपात के करने के लिए प्रेरित किया।
शपथ समारोह में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी सहित 150 से अधिक जवानों ने शपथ ली। अन्त में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं सत्यनिष्ठा के संकल्प के साथ किया गया।
