Tuesday, October 28, 2025

शिक्षक नगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश,त्रिनयन ऐप की मदद से चोरी का खुलासा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्रिनयन ऐप की मदद से शिक्षक नगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन विधि से संघर्षरत (नाबालिग) बालकों और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर ₹6.58 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है।

खाली मकान में खिड़की तोड़कर की थी चोरी

89 वर्षीय उमा शंकर पटैरिया, निवासी मकान क्रमांक 385, गली नंबर 2, शिक्षक नगर दुर्ग ने 22 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके सुनसान पड़े घर में 11 से 17 अक्टूबर के बीच चोरी हुई है। चोरों ने खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुसकर 50 ग्राम का सोने का बिस्किट, पीतल और कांसे के बर्तन सहित कुल ₹6 लाख 58 हजार 800 कीमती सामान चोरी कर लिया था ।शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 508/2025 धारा 331(4), 303 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

त्रिनयन ऐप ने दिखाया कमाल

दुर्ग पुलिस ने जांच के दौरान त्रिनयन ऐप का उपयोग करते हुए संदिग्धों की पहचान की। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन अपचारी बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किया हुआ सामान उन्होंने राखी कसेर नामक महिला को बेचा था।

महिला खरीदार से बरामद हुआ चोरी का माल

पुलिस ने आरोपी महिला राखी कसेर (पति गिरीश कसेर, उम्र 50 वर्ष, निवासी संतराबाड़ी थाना मोहन नगर, दुर्ग) से पूछताछ की, तो उसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की।

उसके कब्जे से पुलिस ने 50 ग्राम का सोने का बिस्किट, एक पीतल का कोपर, एक पीतल का कलश, एक कांसे का कलश और एक पीतल की टंकी बरामद की, जिसकी कुल कीमत ₹6,58,800 आंकी गई है।

न्यायालय में पेश, बालक भेजे गए बाल निरीक्षण गृह

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं तीनों विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर बाल निरीक्षण गृह भेजा गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news