Tuesday, October 28, 2025

ग्राहकों के इस्त्री के लिए रखे 46 कपड़े चुरा ले गए बदमाश

भिलाई : न्यूज़ 36 : वैशाली थाना अंतर्गत कपड़े प्रेस करने वाली दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश दुकान की कुंडी तोड़कर अंदर प्रेस के लिए रखे ग्राहकों के 46 कपड़े चुरा ले गए।

मामले में हरनाथ राव (52 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी लोक भारती स्कूल के सामने बालाजी आंध्रा लॉन्ड्री प्रेस की दुकान है। 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया। दीपावली त्योहार होने के कारण दुकान
कबंद रखी थी। शनिवार सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि ताला लगा था, लेकिन कुंडी टूटी पड़ी थी। दुकान में रखे 46 नग कपड़े गायब मिले। लोगों ने उसे प्रेस करने के लिए दिए थे। गल्ले में रखे एक हजार रुपए भी गायब मिले। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी की जांच में जुट गई है। दुर्ग में भी एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने शिक्षक नगर निवासी उमा शंकर पटैरिया के घर हुई चोरी के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा। आरोपियों ने घर से 50 ग्राम का सोने का बिस्किट समेत पीतल के बर्तन चोरी किए थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news