Tuesday, October 28, 2025

रेलवे ने 5810 पदों पर निकाली भर्ती, 20 नवंबर तक आवेदन, ग्रेजुएशन जरुरी

रायपुर : न्यूज़ 36 : रेलवे में 5810 पदों की वैकेंसी निकली है। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर जैसे पद हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्रातक है। ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अभी यूजी फाइनल ईयर का रिजल्ट नहीं आया है तो वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। क्योंकि, रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि आवेदन की आखिरी तारीख जो 20 नवंबर है, उस तिथि तक अभ्यर्थी का स्रातक होना अनिवार्य है। वैकेंसी बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसी तरह स्टेशन मास्टर के 615, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3416 पद हैं। जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट के लिए 921 और सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के 638 पद हैं। ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए 59 पोस्ट हैं। चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्रातक रखी गई है। रेलवे की इस वैकेंसी में सबसे अधिक पद बिलासपुर डिवीजन के लिए है। आरआरबी बिलासपुर के तहत 864 पोस्ट हैं। इसी तरह आरआरबी अहमदाबाद के अंतर्गत 79, अजमेर 345, बैंगलुरु 241, भोपाल 382, भुवनेश्वर 231, चंडीगढ़ 199, चेन्नई 187, गोरखपुर 111, गुवाहाटी 56, जम्मू-श्रीनगर 32, कोलकाता 685, मालदा 522, मुंबई 596, सिकंदराबाद 396, सिलिगुडी 21, मुजफ्फरपुर 21, पटना 23, प्रयागराज 110, रांची 651 और आरआरबी तिरुवनंतपुरम के अंतर्गत 58 पोस्ट हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news