Tuesday, October 28, 2025

भिलाई में गर्भवती महिला से अश्लील हरकत, 10 दिन बाद भी आरोपी डॉक्टर फरार

भिलाई : न्यूज़ 36 : गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान इमेज डायग्नोसिस एण्ड पैथोलॉजी सेंटर के डॉक्टर द्वारा अश्लील हरकत की गई थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस के द्वारा 10 दिन पूर्व अपराध दर्ज किया गया था। अपराध दर्ज होने के 10 दिन के बाद भी सुपेला पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने में अभी तक असफल रही है। इस मामले में सुपेला थाना प्रभारी गिरफ्त्तारी को लेकर निरुत्तर हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस कार्यवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस मामले में देखा जा रहा है कि डॉक्टर राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है अभी तक उसके बचने का कारण भी है। परंतु इस बड़ी वजह से पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है।

आपको बता दें कि भिलाई टाउनशिप क्षेत्र की रहने वाली महिला गर्भवती है। वह रुटीन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नेहरू नगर स्थित डायग्नोसिस सेंटर पहुंची थी। जहां 16 अक्टूबर को डॉक्टर ने जांच के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की। डॉक्टर की इस हरकतों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि डॉ. गिरीश वर्मा ने जांच के बहाने अपने प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। वहीं पेंट की चेन खोल दी। प्राइवेट पार्ट को कई बार हाथ से टच कराने की कोशिश की। जिससे पीड़ित महिला असहज हो गई। इस दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में कोई नर्स भी उपस्थित नहीं थी। डॉक्टर ने बुरी नीयत से इस हरकत को अंजाम दिया।

सुपेला थाने में कराई FIR

अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर के द्वारा की गई इस अश्लील हरकत से परेशान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथ हुई इस यह वारदात पति के साथ शेयर की। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि पीडित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अपराध क्रमांक 1240/25 धारा 74-BNS, 75(1) (ii)-BNS, 79-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

FIR के 10 दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

सुपेला पुलिस के द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध तो दर्ज कर लिया गया। परंतु कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है। कार्रवाई के आड़े डायग्नोसिस सेंटर के डॉक्टर की राजनीतिक पहुंच आ रही है। जिसके चलते अभी तक डॉक्टर बचा हुआ है। वहीं पीड़िता न्याय पाने से कोसों दूर रह गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय यादव से गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर स्वीकार किया कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्वाना पूर्ति करते हुए कहा कि कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें कि टाउनशिप की रहने वाली महिला का अल्ट्रासाउंड करने वाला डॉक्टर एवं डायग्रोसिस सेंटर मालिक ने अपने राजनीतिक रसूख का प्रयोग करते हुए पीडित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया था। डॉक्टर की इस ओछी हरकत से नाराज महिला ने छेड़छाड़ का केस वापस लेने से इनकार कर दिया था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news