Tuesday, October 28, 2025

इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने दी बीएसपी कर्मियों को विदाई

रिटायर कर्मी बोले- बीएसपी कर्मियों के बीच सेक्टर-6 सोसाइटी की विश्वसनीयता हमेशा कायम

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में माह सितंबर या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को विदाई दी गई।
अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व उपस्थित पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शॉल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। इस दौरान रिटायर कर्मियों का सम्मान करते हुए अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि हमारी सोसाइटी की सहकारिता जगत में विशिष्ट पहचान हमारे इन वरिष्ठ सदस्यों की बदौलत बनी है। ऐसे में हम अपने इन वरिष्ठ साथियों का योगदान हमेशा याद रखेंगे।
इस दौरान रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बात रखी। जनरल इस्टेब्लिशमेंट से गिरीश जैन ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी का कामकाज हमेशा पारदर्शी रहा है। इसलिए ज्यादातर बीएसपी कर्मी यहीं के सदस्य बनते रहे हैं। प्लेट मिल से जयंत कुमार मुसले ने कहा कि सेक्टर-6 सोसाइटी ने बीएसपी कर्मियों के बीच अपनी विश्वसनीयता हमेशा बनाए रखी है। इसलिए सेवाकाल में जब भी संकट की स्थिति आई तो यहां से नाममात्र की औपचारिकता पर ऋण मिल गया।
रिटायर कर्मियों में कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से निरंजन मधुकर मुले,द्वारिका प्रसाद मिश्रा, चंद्रप्रकाश शर्मा,संतराम , इंस्ट्रूमेंटेशन एंड ऑटोमेशन से अशोक कुमार गुप्ता,प्लेट मिल से जयंत कुमार मुसले,शाजी पी पप्पन,ओ एच पी से रामचरण वर्मा,वाटर मैनेजमेंट से रामकिशुन,ढेला आनंद , कैपिटल हैवी मेंटेनेंस (सीएचएम) से हरिराम, एलडीसीपी से दयाराम, स्टील मेल्टिंग शाप-2 से रामनारायण , मर्चेंट-वायर राड मिल से विभीषण बघेल , सिंटर प्लांट-3 से समेलाल,मोहन लाल वर्मा और राजहरा माइंस से योगेंद्र कुमार में उपस्थित सदस्यों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इन सभी ने सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद किया तथा वर्तमान संचालक मंडल सहित सभी स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।  इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर व अमिताभ वर्मा, सदस्य हरिराम यादव, जे के गहिने, विनोद कुमार वासनिक, कुलेश्वर चंद्राकर, नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। समूचे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार  वरिष्ठ सहायक वेंकट राव ने व्यक्त किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news