श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था
भिलाई : न्यूज़ 36 : छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा ने जिले के प्रमुख तालाबों, घाटों एवं आयोजन स्थलों का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों, आयोजन समितियों एवं नगर निगम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने यह सुनिश्चित किया कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक प्रमुख तालाब पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, सुरक्षा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा एवं पार्किंग प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हर स्थल पर वाहन पार्किंग स्थल चिन्हांकित किए गए हैं।
दुर्ग-भिलाई के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की – गई है। उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और यातायात निर्बाध बना रहे। दुर्ग यातायात पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठ पर्व के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयम बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में निकटतम पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।
यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक सहित मार्गदर्शन बोड लगाए गए हैं, ताकि पार्किंग अ आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।
