Tuesday, October 28, 2025

बंद कमरे में सड़ी हुई मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग न्यायालय के पीछे डिपरा पारा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की घर में बंद सड़ी हुई लाश मिली है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को मर्चुरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि डिपरा पारा निवासी उमेश दास मानिकपुरी मजदूरी का काम करता था। वह परिवार से अलग एक घर में अकेला रहता था। उसे शराब की लत थी। पिछले तीन दिनों से उसने घर का दरवाजा बंद रखा था और बाहर नहीं निकला था। अधिक समय होने पर जब मोहल्ले में बदबू उठने लगी तब लोगों ने इसकी जानकारी उमेश दास के भांजे व अन्य लोगों को दी। परिवार वालों ने अनहोनी होने की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news