देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आपत्तिजनक सामग्री जब्त
भिलाई : न्यूज़ 36 : स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी इलाके में पुलिस ने आज शुक्रवार देर शाम दो स्पा सेंटर्स पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को वहां पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटर्स में देह व्यापार चलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
अवैध गतिविधियों की मिली थी सूचना
पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम और चौकी स्मृति नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेवेलनेस स्पा एंड सलून और लॉरेंजो स्पा में लगातार अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने दोनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
आपत्तिजनक हालत में मिले ग्राहक और महिलाएं
छापे के दौरान पुलिस को स्पा में कुछ महिलाएं और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि ये स्पा सेंटर्स बाहर से सामान्य ब्यूटी और वेलनेस सेंटर की तरह दिखते थे, लेकिन अंदर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि ये स्पा सेंटर्स बाहर से सामान्य ब्यूटी और वेलनेस सेंटर की तरह दिखते थे, लेकिन अंदर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं।
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ
चौकी स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां आने वाले कुछ ग्राहक बाहर के जिलों से भी आते थे। पुलिस ने मौके से मिले सामान को सबूत के रूप में जब्त कर लिया है। दुर्ग पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर्स के संचालकों और ग्राहकों के खिलाफ PITA एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
