Tuesday, October 28, 2025

बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने सितंबर माह के रिटायर कर्मियों को दी विदाई

बीएसपी के रिटायर कर्मियों ने कहा- सेक्टर-4 सोसाइटी में कामकाज होता है त्वरित गति से

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह सितंबर 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए।
प्लेट मिल से रिटायर शिवकुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने बीएसपी कर्मी रहे अपने पिताजी से इस सोसाइटी के बारे में सुना था, इसलिए सेवा में आते ही मैंने यहां की सदस्यता सबसे पहले ली। कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रिटायर जगत राम रावटे ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक ही सोसायटी सेक्टर 4 की सदस्यता ली और यही के लोन से अपना घर बना पाए है।
वायर रॉड मिल से रिटायर गेंद लाल ठाकुर ने कहा कि सोसाइटी की बदौलत उन्हें अपने निजी व पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने किसी तरह की आर्थिक दिक्कतें नहीं आई। कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रिटायर समीर राय चौधरी ने कहा- 36 साल की बीएसपी की सेवा में बहुत से उतार-चढ़ाव आए और ऐसे समय में सेक्टर-4 सोसाइटी ने ढाल बनकर हमें बचाया। पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग से रिटायर दलजीत सिंह थिंड ने कहा कि मात्र फोन करने से ही यहां काम हो जाता था।
कामकाज में यहां जैसी पारदर्शिता कहीं और नहीं है। रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-2 से रिटायर पवन कुमार पिस्दा ने कहा-सेक्टर 4 सोसाइटी के कामकाज में कभी कोई शिकायत नहीं रही, हमेशा समाधान ही मिला।
प्लेट मिल से रिटायर जयंत कुमार मुसले ने कहा- सेक्टर 4 सोसाइटी में हर काम त्वरित गति से होता है, एजीएम, इंश्योरेंस और डिविडेंड सहित तमाम गतिविधियों की सूचना तत्काल प्राप्त होती है। इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से रिटायर राज कुमार नैयर ने कहा- यहां लोन स्वीकृत होने से खाते में रकम आने तक में जरा भी वक्त नहीं लगता।
इसी तरह अन्य रिटायर कर्मियों में रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से शरद चंद्र पात्रो, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-2 से भूषण प्रसाद, राम अवध, प्लेट मिल से नारद कुमार वर्मा, ब्लास्ट फर्नेस से वरिंदर कुमार गोविंद, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से अभिजीत मुखर्जी, मेडिकल से रीता सी बेहरा, प्रहलाद, विजय कुमार नागपुरे, सिंटर प्लांट-2 से दौलत राम भौर्या, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से राजेंद्र कुमार कौशिक, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से बृजेश चौधरी, भारत राम, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 (मार्स) से कोमल सिंह, मटेरियल रिकवरी विभाग से राम प्रसाद और कैपिटल हैवी मेंटेनेंस-3 से हरिराम व अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इन रिटायर कर्मियों का कहना था कि आगे भी उनकी सदस्यता बरकरार रखी जाए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष असमां परवीन, अशोक राठौर, संचालक मंडल सदस्य विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, पुरुषोत्तम कंवर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशि भूषण सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन संचालक पुरुषोत्तम सिंह कंवर ने किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news