भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग – पटना एवं गोंदिया पटना के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा एक एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंबर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08796 नंबर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी।
गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग से रात्रि 00.30 बजे रवाना होकर रायपुर 1:20 बजे भाटापारा 2.17 बजे, बिलासपुर 3:30 बजे रवाना होकर चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा राउरकेला हटिया होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08796 पटना से 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे भाटापारा 12.55 बजे रायपुर 14.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
गोंदिया से 08889 नंबर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08890 नंबर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनंदगांव 1350 बजे, दुर्ग 14.45 बजे, रायपुर 1535 बजे, भाटापारा 16:30 बजे व अगले दिन 16.30 बजे पटना पहुंचेगी।
