Wednesday, October 15, 2025

एम.जी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-6, भिलाई में कॉमर्स डे सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

भिलाई : न्यूज 36 : एम.जी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-6, में 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुआ। बहुप्रतीक्षित कॉमर्स डे कार्यक्रम “COMERCIO 2025”, जिसमें क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों के होनहार व उत्साही कॉमर्स विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, व्यावहारिक व्यावसायिक समझ और उद्यमशीलता की भावना को विकसित करना रहा।दिनभर चले इस रंगारंग और शैक्षणिक कार्यक्रम के अंतर्गत पाँच आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता

जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता

लाइव रेस्टोरेंट (कुकिंग विदाउट फायर)

वाद-विवाद प्रतियोगिता

क्विज़ प्रतियोगिता,,इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, विश्लेषणात्मक क्षमता और प्रेजेंटेशन स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सभी इवेंट्स का मूल्यांकन कॉमर्स और मैनेजमेंट क्षेत्र से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

विजेता टीमों की सूची इस प्रकार रही :

सर्वश्रेष्ठ पोस्टर एवं स्लोगन :  के.पी.एस. नेहरू नगर

सर्वश्रेष्ठ जिंगल : माइलस्टोन स्कूल

सर्वश्रेष्ठ डिश (लाइव रेस्टोरेंट) : डी.पी.एस. रिसाली

वाद-विवाद प्रतियोगिता : डी.पी.एस. रिसाली ,,डी.पी.एस. रिसाली ने ओवरऑल शानदार प्रदर्शन करते हुए “Commercio 2025” की ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि के.पी.एस. नेहरू नगर को रनर-अप घोषित किया गया।

कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहाँ एम.जी.एम. स्कूल के प्रिंसिपल टी. एंटो जेकब ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों, विशेष रूप से स्कूल के कोरस्पॉन्डेंट  सुरेश जेकब, स्कूल मैनेजमेंट, चर्च मैनेजिंग कमेटी, वाइस प्रेसिडेंट वेरी रेव. गीवरघीस कोर एपीस्कोपा, तथा असिस्टेंट विगार रेव. फादर सुबिन डेनियल का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल

डॉ. अंजना शेखर  एसोसिएट प्रोफेसर, ह्यूमैनिटीज विभाग, बी.आई.टी. दुर्ग

डॉ. सुनीता क्षत्रिय – वाणिज्य विभागाध्यक्ष, सेंट थॉमस कॉलेज, रूआबांधा

श्री गार्गी शंकर मिश्रा- अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भिलाई

रामचंद्र यादव – एग्जिक्यूटिव शेफ, होटल अमित पार्कश्री रामचंद्र यादव – एग्जिक्यूटिव शेफ, होटल अमित पार्क

इंटरनेशनल

चिरंजीवी जैन – प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, भिलाई

इन सभी अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले छात्र प्रतिनिधिः

कॉमर्स प्रेसिडेंट: इशमीत कौर

कॉमर्स सेक्रेटरी: भूमिका पटेल

इन्हें कॉमर्स विभागाध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिनके नेतृत्व में पूरी टीम ने कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संचालित किया।

“Commercio 2025” न केवल एक प्रतियोगिता का मंच रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए सीखने, संवाद करने और अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम भी बना।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news