भिलाई : न्यूज़ 36 : कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ में स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया, उपाध्यक्ष अमर परवानी, सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल की अनुशंसा पर कैट के अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महासचिव सुरेंदर सिंह ने की है। ज्ञानचंद जैन पूर्व में भी कैट के प्रदेश सचिव एवं अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वे वर्तमान में स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष हैं।
सांसद विजय बघेल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, रामकिशन मुंदड़ा, श्रीनिवास खेड़िया, रामकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद बाकलीवाल, सुरेश रतनानी सहित अन्य बधाई दी है।