दुर्ग : न्यूज़ 36 : कलेक्टर अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग शहर विधानसभा के कुल 6 कार्यों के लिए 39 लाख 95 हजार 422 रूपए स्वीकृत किया है। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित 2 कार्य तथा विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित 4 कार्यों के संपादन का क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा किया जाएगा।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विख दुर्ग अंतर्गत प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर वार्ड क्र 1 से 30 तक एवं वार्ड क्र 31 से 60 तक प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने संबंधी कार्य के लिए कुल 19 लाख 97 हजार 374 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार विधायक गजेन्द्र यादव की अनुशंसा पर वार्ड क्र 1 से 15 तक, 16 से 30 तक 31 से 45 तक एवं वार्ड 46 से 60 तक प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने संबंधी कार्य के लिए कुल 19 लाख 98 हजार 48 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।