Monday, September 15, 2025

जीई फाउंडेशन की पहल“अभिव्यक्ति की उड़ान”में प्रतिभा दिखाई विशेष बच्चों ने,

देशभक्ति के नारों से भरा जोश
आतंक के खिलाफ विशेष बच्चों की हुंकार,

देशभक्ति के नारों से भरा जोश

भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से विशेष बच्चों के लिए वार्षिक  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की पहल “अभिव्यक्ति की उड़ान”का आयोजन 14 सितंबर की शाम सेक्टर-8 स्थित भिलाई नायर समाजम स्कूल के सभागार में किया गया।
इस दौरान भिलाई सहित रायपुर, राजनांदगांव और धमतरी के 15 विद्यालयों के विशेष बच्चों ने कला, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ तमाम दर्शकों ने भी खूब सराहा और जमकर तारीफ की। इन विशेष बच्चों ने अपनी प्रस्तुति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित की थी। जिसमें इन बच्चों ने अपने नृत्य कौशल व गीत-संगीत के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ संदेश देते हुए देशभक्ति की अलख जगाई।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एफएसएनएल एवं कोनोइके ग्रुप जापान के चेयरमैन तोशिहीरो फुजीवारा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं डीआईजी (क्राइम) प्रखर पांडेय ने इन बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा और इनका उत्साहवर्धन किया। सारे अतिथि अंत तक तमाम प्रस्तुतियों को देखते रहे। इसके पहले जीई फाउंडेशन की ओर से अनुपमा मेश्राम ने स्वागत भाषण दिया। संयोजक प्रदीप पिल्लई ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित विशेष प्रदर्शन को अतिथियों ने खूब सराहा। इसी तरह ‘मिला हमें एक नए मन का उजाला’,’आरंभ है प्रचंड है’ और ‘गणपति वंदना’ को भी दर्शकों ने पसंद किया।

इनमें मुख्य रूप से शासकीय श्रवण बाधित कन्या विद्यालय (धमतरी), आस्था स्कूल (राजनांदगांव), अभिलाषा स्कूल (राजनांदगांव), आकांक्षा स्कूल (रायपुर), मुस्कान स्कूल, प्रगति स्कूल, स्नेह संपदा स्कूल, नयनदीप स्कूल, दिव्य ज्योति स्कूल, गुरुकुल स्कूल, सुरधारा, मानवता स्कूल एवं नवजीवन स्कूल शामिल थे। बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। वहीं आयोजन में भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम इंचार्ज (आयरन) तापस दासगुप्ता, एफएसएनएल के कार्मिक प्रमुख पंकज त्यागी, बीएसपी के सीजीएम (रिफ्रैक्ट्रीज) प्रोसेनजीत दास, सीजीएम एसएमएस-3 त्रिभुवन बैठा, बीएसपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी.एम.के. बाजपेयी, हितवाद के संपादक ई.वी. मुरली, बीएनएस के अध्यक्ष मधु पिल्लै एवं युवा नेता मनीष पांडे सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में सेंट थॉमस कॉलेज, बीआईटी दुर्ग और आत्मानंद कॉलेज के उत्साही स्टूडेंट ने भी अपना अहम योगदान दिया। इस अवसर पर जीई फाउंडेशन से सुरेश कुमार, मनीष टावरी,संजय मिश्रा, के. विनोद, नीलकमल सोनी, रावेश गुप्ता, सूर्या श्रेयस , देव नारायण, राहुल चौरसिया, तारिक खान, उमेश पटेल, ज्योति पिल्लै, शुभगा सुरेश, सुरुचि टावरी अनुपमा मेश्राम, विशाखा मंगुड़े, स्वाति बारिक, स्वाति पंडवार, मोनिका सिंह एवं प्रतिभा पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेम कुलकर्णी ने किया। आभार प्रदर्शन विशाखा मंगुड़े ने किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news