Sunday, September 14, 2025

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न वर्ग में हुए रोमांचक प्रदर्शन

योग हमारे देश की प्राचीन धरोहर : आईजी गर्ग

भिलाई : न्यूज 36 : अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में जारी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने सधे हुए योगाभ्यास से अतिथियों और निर्णायकों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान किया। शरीर और मन का संतुलन साधते हुए इन नौजवानों ने विभिन्न इवेंट में कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की लचक, संतुलन, अनुशासन एवं प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के दौरान सभागार में उत्साह का वातावरण बना रहा। देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं नवीन योगासनों का प्रदर्शन कर न सिर्फ अपनी योग साधना का परिचय दिया बल्कि दर्शकों को भी योग के महत्व से अवगत कराया। तीसरे दिन अलग-अलग सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ।

दोपहर के सत्र में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखा। उन्होंने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है और इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता युवाओं को न केवल स्वस्थ जीवन शैली की ओर अग्रसर करती हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की योग परंपरा को सशक्त बनाती हैं।  इस दौरान आईजी श्री गर्ग ने भारत स्वाभिमान न्यास के सह-राज्य प्रभारी  अनूप बंसल और  छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के  अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती की मौजूदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।  इसी तरह दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने भी आयोजन की सराहना करते हुए  योग को संपूर्ण विश्व के लिए भारत का वरदान निरूपित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर ईश्वर उपाध्याय समाजसेवी,सरस बर्मन  पर्यावरण मित्र, प्रदीप बाकलीवाल, रचित कौशिक कोषाध्यक्ष योगासन भारत,श्रेयस मार्कण्डेय टी.एस.आर.,बीना त्रिपाठी, , खिलेंद्र साहू,शैलेंद्र प्रभारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन,भानु साहू सह राज्य प्रभारी युवा भारत, भोजेंद्र साहू, डी.के.देवांगन, धीरेन्द्र वर्मा, अभय खनंग, नीतू गुप्ता, सुधा सोनी, आर पी शर्मा, नरेंद्र पटेल और आनंद सिंह सहित कई प्रमुख लोगों का विशिष्ट भागीदारी रही। तीसरे दिन की प्रतियोगिता देर शाम तक चलती रहीं। चौथे एवं अंतिम दिवस पर 14 सितंबर को फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित है।

हैंड बैलेंस से लेकर ट्विस्टिंग बॉडी तक कई उल्लेखनीय प्रदर्शन

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में तीसरे दिन अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें हैंड बैलेंस व्यक्तिगत में नितिन पावले महाराष्ट्र स्वर्ण पदक, ऋषभ चटर्जी वेस्ट बंगाल से रजत पदक,अभिनेश कुमार तमिलनाडु से कांस्य पदक, बैक बैंड व्यक्तिगत में अलका कुमारी पेरीवाल पंजाब स्वर्ण पदक,पूर्व किनारे महाराष्ट्र रजत पदक, साक्षी कुमारी बिहार कांस्य पदक प्रदान किया गया। वहीं आर्टिस्टिक पेयर में लिटन दास बंगाल, मित कुमार गुजरात और इरफान गुलजार जम्मू कश्मीर ने, ट्विस्टिंग बॉडी 18 से 28 आयु वर्ग में शाह कृष गुजरात,किशन देवनाथ त्रिपुरा और राहुल चक्रधारी छत्तीसगढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news