भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक हुई। एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से सबसे अधिक मौतें होती हैं, ऐसे में हेलमेट का प्रयोग जरूरी है। उन्होंने संचालकों से अपील की कि बिना हेलमेट आने वाले चालकों को पेट्रोल न दें।
एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रशासन, पुलिस और पंप संचालक मिलकर इसे सख्ती से लागू करें। उन्होंने पंपों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी समस्या की स्थिति में नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देने की बात कही।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। पंप संचालकों ने प्रशासन से समन्वय कर आदेश का पालन करने पर सहमति जताई।