दुर्ग : न्यूज़ 36 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) के निर्देशन में दुर्ग पुलिस को ‘सशक्त एप’ के जरिए बड़ी सफलता मिली है। थाना मोहन नगर एवं जामुल क्षेत्र से चोरी हुई 3 मोटर साइकिलों के साथ 1 लावारिस बाइक बरामद की गई है। बरामद मशरूका वाहनों की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग बालक अपने शौक पूरे करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे। इनमें से 3 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, साथ ही चोरी का वाहन खरीदने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे ‘सशक्त एप अभियान’ के तहत लगातार लावारिस व चोरी की गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पटेल चौक दुर्ग में बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक को एप के माध्यम से चेक किया गया, जो चोरी की निकली। चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने 3 और मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल की, जिनमें थाना मोहन नगर और थाना जामुल क्षेत्र की घटनाएं शामिल थीं।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, प्रआर मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे, रवि शंकर मरकाम एवं गजेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।