बेटियों को दी शिक्षण सामग्री, आत्मरक्षा के प्रति जागरूक भी किया
भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं गतिविधियों की श्रृंखला में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन परियोजना भिलाई-1 के सेक्टर खुर्सीपार, जोन-3 में किया गया। इस आयोजन में सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। संस्था द्वारा लगभग 50 किशोरी बालिकाओं को स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई, जिससे उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं में सहयोग मिल सके।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्ले ने बालिकाओं को लिंग समानता, बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम, बाल विवाह के दुष्परिणाम तथा उच्च शिक्षा के महत्व के संबंध में प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब बेटियों को समान अवसर मिले और वे आत्मनिर्भर बनें। वहीं सुपरवाइजर कंचन महतो ने गुड टच–बैड टच पर जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। इस माध्यम से उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह प्रस्तुति बालिकाओं के लिए अत्यंत उपयोगी व प्रभावशाली सिद्ध हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जन एवं बालिकाओं को “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ”की शपथ दिलाई गई और जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें क्षेत्रवासियों को अभियान का संदेश दिया गया। साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पाउडर वितरित किया गया, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार लाया जा सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता अनीता डाहरे, अनीता सिंह, सीमा चौरसिया, संजू कुमारी, संजू कश्यप, पुष्पा छाबड़ा, माधुरी, संतोषी निर्मलकर, आशा पाठक का सराहनीय योगदान रहा। जीई फाउंडेशन की ओर से प्रकाश देशमुख,विशाखा मनगुडे और अजीत सिंह भी मौजूद थे।