Thursday, August 21, 2025

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर वाचनालय उरला में किया गया ध्वजारोहण

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 79 वा स्वतंत्रता दिवस पर उरला वार्ड 58 के डॉ अम्बेडकर नगर में समस्त वार्डवासियों ने आजादी का जश्न मनाया। संयोजक सविता बौद्ध संकल्पी के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका संगीता लावहत्रे ने ध्वजारोहण किया। सुनैना और वर्षा बौद्ध ने कार्यक्रम का संचालन किया। विशेष अतिथि अक्षुता राव , जगदम्बा जी ,धनंजय प्रजापति,दुखित राम साहू,महेंद्र बौद्ध,रोहिदास मेश्राम,हरिदास चौधरी,दीपक घोड़ेस्वार,आशुतोष श्रीवास्तव,साहिल, अंशु,विपुल,गीता साहू,रजिया बेगम,नर्मदीया,सरसिया रोशन,शांति प्रजापति,ममता वासनिक,सुनंदा, लतिका,सुलोचना बौद्ध,महानंदा,मनोरमा वैद्य, जे.आर साहू ,करुणा आदि सहयोगी रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news