दुर्ग : न्यूज़ 36 : जन्माष्टमी पर दुर्ग शहर में कोसरिया यादव समाज की विशाल शोभायात्रा थाना कोतवाली पुलिस की सख़्त सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त निगरानी के बीच पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम खुद मोर्चे पर डटे रहे और पूरे रूट पर पुलिस जवानों की चाक-चौबंद तैनाती की गई। करीब 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, बावजूद इसके कोतवाली पुलिस की तत्परता से एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई। रैली यादव छात्रावास से प्रारंभ होकर मान होटल, चंडी मंदिर, लांगुरवीर मंदिर, सराफा, मोतीलाल कंपलेक्स, तकियापारा सहित प्रमुख मार्गों से निकली।कोसरिया यादव समाज ने थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम और उनकी टीम की सतर्कता की सराहना करते हुए विशेष आभार जताया।
शोभायात्रा का विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेंद्र यादव और महापौर अल्का बाघमार ने भी भव्य स्वागत किया।
थाना प्रभारी नेताम ने स्पष्ट कहा— “पूरे दुर्ग कोतवाली क्षेत्र में जन्माष्टमी पर एक भी घटना दर्ज नहीं हुई। यह पुलिस और जनता के आपसी सहयोग का नतीजा है। हमारी प्राथमिकता आगे भी शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।”