Thursday, August 21, 2025

ऑपरेशन विश्वास” के तहत मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई

दुर्ग : न्यूज़ 36 : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 05 अगस्त को मुखबिर सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग के आगे बंद नलघर के पास से दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहित जायसवाल,डब्ल्यू. बंसकार
दोनों निवासी ग्राम चाका मुंडीचर, प्रयागराज (उ.प्र.) होना बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़िसा से गांजा खरीदकर बस के माध्यम से दुर्ग आए थे और यहां से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज वापस जाने की तैयारी में थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 21.260 किलोग्राम गांजा (कीमती लगभग ₹2,10,000/-) एवं एक वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी), (सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 374/25 पंजीबद्ध किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, विकास तिवारी एवं सुरेश चौहान का विशेष योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news