दुर्ग : न्यूज़ 36 : शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने शनिवार को अचानक चेकिंग अभियान चलाया। ग्रीन चौक पर एडिशनल एसपी दुर्ग, सीएसपी, यातायात प्रभारी और मोहन नगर थाना प्रभारी की टीम ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों की सघन जांच शुरू की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना कागज़ात वाले, तीन सवारी बैठाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले, नियमों का उल्लंघन करने वाले आदि दर्जनों वाहनों के चालान काटे और कई संदिग्धों से पूछताछ किया गया । टीम ने हेलमेट न पहनने वालों पर भी सख्ती बरती। देर शाम तक यह अभियान जारी रहा।
इस संबंध में मोहन नगर थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।