दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुलगांव थाना अंतर्गत चंदखुरी मे किशोरी का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चंदखुरी में रहने वाली किशोरी एक युवक के साथ ई रिक्शा में बैठकर घूमने गई हुई थी। इसकी जानकारी उसने अपनी मां को भी दी थी। घूमने के दौरान अचानक कुछ आरोपी युवक वहां पहुंच गए और किशोरी की वीडियो भी बना लिए। इसके बाद आरोपीगण उसका मोबाइल भी लूट कर अपने साथ लेकर चले गए। दूसरे दिन आरोपियों ने किशोरी को डरा धमका कर उसकी वीडियो को अन्य लोगों को भेजने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की मांग की। इससे परेशान होकर किशोरी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।