Thursday, August 21, 2025

मामूली बात को लेकर दो पक्ष में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : न्यूज़ 36 : शराब पीने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों ही पक्ष की शिकायत पर धारा 115(2), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तिलक साहू पेंटिंग का काम करता है। 15 अगस्त की रात को वह सावली यादव के साथ खड़ा रहकर बातचीत कर रहा था। उसी समय मोहल्ले के आरोपी बबलू सोनकर अपने पिता शत्रुघ्न सोनकर और सुनील यादव के साथ आया और शराब की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी बबलू सोनकर ने उसके साथ राड से मारपीट की वहीं शत्रुघ्न सोनकर और सुनील यादव ने हाथ मुक्के से मारपीट किया। इससे प्रार्थी के सिर, हाथ, पैर,चेहरे आदि में चोटे आई। लड़ाई झगड़ा होता देख बीच बचाव करने आए प्रार्थी की नानी सुनीता यादव, मामी मानसी यादव, के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इसी तरह शत्रुघ्न सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। 15 अगस्त की रात को 9:00 बजे उसकी बहन सांवली यादव के साथ तिलक यादव, छोटू, राजा एवं एक अन्य लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। प्रार्थी बीच बचाव करने गया और कहा कि लड़ाई झगड़ा क्यों कर रहे हो। इस बात को लेकर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। तिलक यादव ने वहां पर पड़े ईट से प्रार्थी के सीने पर मारा, वहीं राजा ने राड से मारा ।अन्य लोगों ने हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई थी। दोनों पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news