दुर्ग : न्यूज़ 36 : वर्कशॉप का ताला तोड़कर सामानों की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलगांव पुलिस ने धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दिनेश कुमार चंद्राकर चंदखुरी निवासी है और उसका स्वयं का सरस्वती वेंडिंग वर्कशॉप है। उसके वर्कशॉप में चार मिस्त्री और चार हेल्पर काम करते हैं। 13 अगस्त की शाम को 7:00 बजे वह वर्कशॉप में ताला लगाकर बस्ती वाले घर में चला गया था। 14 अगस्त की सुबह वह आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो ऑफिस का ताला भी टूटा हुआ था, दराज खुला हुआ था। टेबल के ऊपर रखा मोबाइल गायब था। जब अंदर कमरे में देखा तो ड्रिल मशीन, गलेंडर मशीन ,दो जैक, 50 किलो लोहे का प्लेट 12 नग, गाड़ी का नकल दो नग आदि सामान गायब थे। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग 43 हजार रुपए आंकी गई है।