भिलाई : न्यूज़ 36 : स्वतंत्रता दिवस पर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जामा मस्जिद सेक्टर 6 मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने
एम आर अंसारी रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर भिलाई इस्पात संयंत्र व पूर्व अध्यक्ष भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट और मौलाना इकबाल अंजुम अशरफी इमाम जामा मस्जिद सेक्टर 6 ने संयुक्त रूप से सभी कमिटी मेंबरान के साथ ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भी देशभक्ति की कविता , और गीत सुनाए। अध्यक्षता मिर्जा आसिम बेग अध्यक्ष भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमीदुल्लाह सिद्दीकी अध्यक्ष बैतुलमाल कमिटी भिलाई , सैय्यद हुसैन,सेक्रेटरी मस्जिद ट्रस्ट , जमील अहमद पूर्व सदर, अशरफ बेग पूर्व सेक्रेटरी , जमील कुरैशी , अब्दुल हफीज़ , वजी अहमद , असद उद्दीन हैदर , सैयद आतिफ अली , एम एच सिद्दीकी , मुर्तुजा हुसैन , इमरान खान ,वहीद खान , अरमान बेग , अलीम सिद्दीकी , नसीम खान , शमशेर खान , अब्दुल कलाम ,शाहिद खान , एम आई खान , शाहिद हुसैन , फ़राज़ खान , हाफीज़ मंजर हसन , रकीब बेग, तहूर पवार , शमीम अहमद , इब्राहिम कादरी , मुहम्मद अजहर, साहिल , ज़िया अहमद , फैजान ,परवेज़ , फिरोज़ ,अनवर मुअज्जन, मुहम्मद ज़मीर , हकीम चौधरी , निज़ाम खान , जुल्फिकार अली , फजलुल हक , मुंसफ अली और हनीफ सहित गणमान्य नागरिक एवं बच्चे आदि शामिल रहे।