दुर्ग : न्यूज़ 36 : वार्ड नंबर 12 मोहन नगर में निर्माणाधीन मकान से कॉपर तार की चोरी हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अखिलेश नारायण सिंह अधिवक्ता है और उसका मोहन नगर में मकान बन रहा है। मकान में फॉल सीलिंग एवं बिजली के तार लगाने का काम चल रहा था। 11 अगस्त की रात को वह अपने निर्माणाधीन मकान को देखकर अपने घर नया आमा पारा चला गया था। दूसरे दिन सुबह आया तो देखा कि घर के काम में लगे बिजली के तार काट कर एवं मकान में काम करने वाले मजदूरों के बिजली के उपकरण में लगे तार को काटकर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। चोरी गए तार की कीमत लगभग 35 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले मे तफ़्तीश कर रही है।