Thursday, August 21, 2025

नेचुरल आइस क्रीम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी

दुर्ग : न्यूज़ 36 : मोबाइल धारक ने नेचुरल आइसक्रीम की फ्रेंचाइजी देने के नाम से पीड़िता से अलग-अलग किस्तों में 4,24,900 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि आर्य नगर दुर्ग निवासी संजना जैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात मोबाइल धारक ने नेचुरल आइस क्रीम फ्रेंचाइजी देने की उससे बात कही। इसके बाद उसने अलग-अलग किस्तों में 4,24,900 रुपए ले लिए। जब फ्रेंचाइजी देने के लिए पीड़िता ने कहा तो आरोपी टालमटोल करते हुए मोबाइल ऑफ कर दिया था। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news