भिलाई : न्यूज़ 36 : पुरखा के सुरता जन कल्याण समिति मरोदा भिलाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता भिलाई-3 अहिवारा के संयुक्त तत्वावधान में सुरता शहीद वीर नारायण सिंह एवं ममतामयी माँ मिनीमाता सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 12 अगस्त को मंगल भवन भिलाई-तीन में आयोजित किया गया है। साथ ही अहिवारा के विधायक राजमहन्त डोमनलाल कोर्सेवाडा का जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी रखा गया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजूलाल नेताम व कार्यक्रम के सयोजक पद्मश्री राधेश्याम बारले ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय होंगी। अध्यक्षता अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा करेंगे। विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण के विधायक व उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ललित चन्द्राकर ,पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ,महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी , जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष सरस्वती बंजारे , जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक दुर्ग,भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ,राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गीता बंजारे और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित घनश्याम सिंह ठाकुर होंगे।
कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से हरिकीर्तन कामता प्रसाद शरण कुडेरादादर छुरा गरियाबंद द्वारा,मांदरी व गेड़ी नृत्य , जय गढ़िया बाबा आदिवासी मांदरी नृत्य सरईटोला नगरी जिला धमतरी द्वारा,महिला पंथी नृत्य , सत्संग महिला पंथी दल खुर्सीपार श्रीमती सरोज बाला पाहित भिलाई द्वारा, सुवानृत्य , सखी सहेली सुवानृत्य मंडली नेवई द्वारा, भरथरी गाथा हिमानी वासनिक राजनादगांव द्वारा,महिला पंथी माता सफुरा महिला पंथी दल श्रीमती शांता सोनवानी नेवई द्वारा, लोकमंच लोक धरोहर अहिवारा लीलाधर साहू द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त लोक गायक ,गायिकाओं में वरिष्ठ लोक गायिका कविता वासनिक, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक गायक हिरेश सिन्हा व जितेश्वरी सिन्हा, लोक गायिका चम्पा निषाद , तुषान्त बारले, आरती बारले , जागेश्वरी मेश्राम, योगिता लहरी और प्रीति रात्रे डभरा की भी प्रस्तुति होगी।
उक्त कार्यक्रम में पुरोधा सम्मान में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान, मिनीमाता स्मृति सम्मान,बहादुर कलारिन स्मृति सम्मान और बिलासा बाई केवटिन स्मृति सम्मान के अतिरिक्त सामाज सेवी,शिक्षा विद,कलारत्न आदि 25 हस्तियों एवं प्रावीण्य सूची में नाम आने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजूलाल नेताम व संयोजक पद्मश्री राधेश्याम बारले ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
सुरता शहीद वीर नारायण सिंह एवं ममतामयी माँ मिनीमाता सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 12 को
आप की राय
[yop_poll id="1"]