भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई को संगीतप्रेमियों की संस्था रोज म्यूजिकल ग्रुप की ओर से संगीतमय प्रस्तुति ‘द लेजेंड्स नाइट’ का आयोजन 12 अगस्त मंगलवार को शाम 7 बजे से सत्य विजय ऑडिटोरियम सेक्टर-5 भिलाई में किया गया है। संस्था की ओर से महमूद अली और कमाल अख्तर निजामी ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि शहर महापौर नीरज पाल होंगे। इस संगीतमय संध्या में महान फिल्मी सुरसाधकों लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश चंद्र माथुर सहित सुनहरे दौर के सभी कलाकारों को अंचल के गायक-गायिकाओं की ओर से सुरांजलि दी जाएगी। आयोजकों ने संगीतप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है।