Saturday, August 30, 2025

डाइट दुर्ग में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों का ‘बीआरपी’ प्रशिक्षण हुआ पूरा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दुर्ग में  गणित ,इंग्लिश,  सामाजिक विज्ञान, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत सहित सभी छह विषयों में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) बनने प्रशिक्षण एक अगस्त को सम्पन्न हुआ। संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर के आदेशानुसार डाइट दुर्ग की प्राचार्य मधुलिका तिवारी कुशल मार्गदर्शन में हुए इस प्रशिक्षण के उपरांत अब आने वाले दिनों में कक्षा 6 के नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों के लिए चरण वार प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक है  क्योंकि  नई शिक्षा नीति (एनईपी) में पद्धति के साथ साथ विषयों में भी संशोधन किए गए हैं, इसलिए एनईपी-2020 के अंतर्गत किए गए परिवर्तन को जानना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर्स पीलू राम साहू और उनके साथियों ने योग शिक्षा के विभिन्न आसनों से होने वाले शारीरिक लाभ एवं आसनों के बारे बताया साथ ही सभी शिक्षकों को योग आसनों का अभ्यास भी कराया। राजेश चंद्रवाशी एवं दिव्या वर्मा ने सभी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को व्यावसायिक शिक्षा डेयरी फार्म व हॉर्टिकल्चर के बारे बताया , वही डॉ वंदना सिंह ने   पाठ्यक्रम,  पाठ्यवस्तु  विषय सामग्री नेशनल करिकुलम फ्रेम (एनसीएफ) व स्टेट करिकुलम फ्रेम (एससीएफ) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं विषय समन्वयकों देवकी वेद डड़सेना,सुषमा, देवकी, महिपाल, प्रज्ञा शर्मा, संजय मैथिल , गोपाल दुबे, संदीप शुक्ला,  पुरुषोत्तम साहू और  रेवाराम साहू ने एससीईआरटी. रायपुर द्वारा निर्धारित ट्रेनिंग मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के समापन अवसर पर अपोलो कॉलेज के संचालक संजय अग्रवाल, प्राचार्य सिद्धार्थ जैन, जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डे और अनुराग त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  सत्येन्द्र शर्मा संकाय सदस्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020  कला शिक्षा, योग शिक्षा, एवं व्यावसायिक शिक्षा व स्थानीय भाषा पर  शिक्षा देने के लिए विशेष जोर देती है ,साथ ही कक्षा में कक्षागत कार्य , सामूहिक क्रियाविधि में सभी बच्चों को  समान सुअवसर उपलब्ध कराने  की बात पर बल देती है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण  सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट (सीपीडी)  के अंतर्गत महत्वपूर्ण है। अंत में संध्या शर्मा सहायक प्राध्यापक के द्वारा  अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अंजोरा दुर्ग एवं सभी आमंत्रित शिक्षा विभाग के सदस्यों  का आभार व्यक्त किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news