दुर्ग : न्यूज़ 36 : NSUI ने ठाना है छात्र व युवाओं के भविष्य को बचाना है नारे के साथ अपना विरोध दर्ज करते हुए बीते दिनों में बिलासपुर में व्यापम द्वारा ली जा रही PWD विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में जिस तरह से चीटिंग का मामला सामने आया है जिसके विरोध में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के निर्देशानुसार देवेश राजपूत के नेतृत्व दुर्ग NSUI द्वारा पटेल चौक दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया जिसमें छात्र नेताओं ने प्रदेश में भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों ने शिक्षा व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया जिसका एनएसयूआई पुरज़ोर विरोध करती है क्योंकि जिस तरीके से धांधली नकल प्रकरण घटना के सामने आने से प्रदेश के बेरोजगार युवा साथियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। इस प्रकरण से तमाम परीक्षार्थी के मन में अपने अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है राज्य सरकार भर्ती परीक्षा प्रणाली को निष्पक्षता के साथ कराए तथा इस पूरे प्रकरण का CBI जांच कर उन व्यक्ति या जो भी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी द्वारा इस कृत्य को करने में यदि आरोपी कि मदद किया गया हो तो उन सभी के खिलाफ जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए.।
क्योंकि बिलासपुर की घटना सरकार के नकामियों को दर्शाता है प्रदेश का युवाओ सरकार के नीतियों पर सवाल खड़ा करती है और अब सिर्फ़ चेतावनी नहीं आंदोलन होगा छात्रों के हक़ अधिकार के लिए एनएसयूआई हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी !
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव बॉबीगिल छात्र नेता तुषार, अहमद, राहुल, राज देवांगन, आयुष शर्मा, लक्ष्य शर्मा, क्रिस, साहित्य, आर्या सहित बहुत से छात्र उपस्थित थे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]