Friday, July 18, 2025

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने नेशनल हाइवे में बने डिवाइडर कटिंग बंद

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग में आपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नेशनल हाइवे में डिवाइडर में बने कटिंग को बंद किया जा रहा है। पूर्व में छोटे एवं अवैध कटिंग को बंद किया गया था। अब ब्रिज के आगे आगे खुले कटिंग को बंद किया जा रहा है। इसी प्रकार सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए पटेल चौक दुर्ग में स्टापर से बने लेफ्ट टर्न फ्री की जगह डिलिनेटर (बोलार्ड) से लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि नेशनल हाइवे 53 के अंतर्गत कुम्हारी से गुरूद्वारा तिराहा में बने डिवाइडर के मध्य कटिंग बनाया गया था और कुछ स्थानों पर अवैध कटिंग भी बन गये थे।

इससे रात्रि के समय अचानक सड़क पार करने से सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती थी। इस बिन्दू पर यातायात पुलिस ने पूर्व में हुए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा की गई थी। जिस पर जनहित को देखते हुए इसे बंद करने का संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में संबंधित विभाग ने पूर्व में छोटे कटिंग को बंद करने का कार्य किया गया था। मजार सुपेला के पास ओवर ब्रिज के आगे जाली सें बने कटिंग चोरी और टूटफुट गये थे। इनके स्थान पर कांक्रीट की डिवाइड बनाकर बंद किया जा रहा है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news