Sunday, August 31, 2025

लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ईट भट्ठा में मजदूर दिलाने के नाम पर 10 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलगांव पुलिस ने आरोपी तीज राम केवट निवासी ग्राम सुनसुनिया ,पोस्ट सीरियाडीह, जिला बलौदा बाजार तथा कमल सिंग निषाद निवासी ग्राम पैसर, पोस्ट कोईदा, जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार निवासी ग्राम पीसे गांव ने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीजराम केवट तथा कमल सिंग निषाद के द्वारा उसे ईट भट्टा में मजदूर उपलब्ध कराने का झांसा देकर 12 किस्तों में 10 लाख 35 हजार रुपए रुपए प्राप्त कर लिए थे। इस दौरान कोई भी मजदूर उपलब्ध नहीं कराया गया था। जब प्रार्थी अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपीगण टालमटोल करते रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news