Thursday, July 31, 2025

कूर्मि भवन में रघुवर सिंह चंद्राकर स्मृति समारोह में शहीद दुर्वासालाल को समर्पित पुस्तक अतिथियों को भेंट

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिक्षा शास्त्री एवं सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र के अग्रणी सपूत रघुबरसिंह चंद्राकर जयन्ती समारोह कूर्मि भवन सेक्टर 07, भिलाई नगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर होरीलाल चंद्राकर, पवन चंद्राकर, कौशल वर्मा, प्रदीप चंद्राकर और संतोष पाटनवार अतिथि थे।
रघुबर सिंह चंद्राकर ने पाटन क्षेत्र के तर्रा गांव में हाई स्कूल में, प्राचार्य रहते हुए क्षेत्र में शिक्षा के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उनके अवदान को अतिथियों ने याद किया। इस अवसर पर शहीद दुर्वासालाल निशाद एवं बालोद जिला पुस्तक के संपादक डॉ. परदेशीराम वर्मा ने अतिथियों को पुस्तक भेंट की। यह पुस्तक देवरी गांव के शहीद दुर्वासालाल निषाद की स्मृति में वैभव प्रकाशन रायपुर से प्रकाशित है। इस पुस्तक के लेखक बद्रीप्रसाद पारकर, मुनीलाल निषाद, शिवकुमार गायकवाड़, डॉ. अशोक आकाश, डॉ. शिरोमणि माथुर, विजय दिल्लीवार एवं श्रीमती स्मिता वर्मा हैं।
इस अवसर पर अरूण बघेल-एसडीओ डौंडी लोहारा, पुष्पकराज देशमुख, ओंकार सिंह चंद्राकर, मोरध्वज चंद्राकर, रोशन वर्मा, धरमपाल वर्मा, नीतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी, कूर्मि समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news