भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई के उभरते हुए नौजवान लोक गायक तुषान्त बारले को लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्पीकर हाउस में सम्मानित किया। तुषांत की लोकगीत ,लोकनृत्य लोकसंगीत के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और कला साधना की प्रशंसा करते हुए स्पीकर डॉ रमन ने उन्हें कलाश्री सम्मान के साथ शाल ,श्रीफल , प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने तुषांत के कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने व उनके उज्ज्वल हेतु बधाई दी। इस दौरान तुषांत के पिता व प्रख्यात लोककलाकार पद्मश्री डॉ. आरएस बारले भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि तुषान्त बारले को इनके पहले भेंडरा गांव में मिनीमाता मूर्ति अनावरण के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा कला साधक सम्मान, 19 जून को निकुम में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के दौरान समिति द्वारा पूर्व विधायक गुंडरदेही बीरेंद्र साहू , अध्यक्ष नगर पंचायत बालोद प्रतिभा चौधरी द्वारा उत्कृष्ट लोकगायक सम्मान, बानबरद महोत्सव 2024 में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा उत्कृष्ट पंथी गायक हेतु सम्मान और वृंदावन हाल रायुपर छत्तीसगढ़ कलारत्न सम्मान दिया जा चुका है। तुषान्त बारले छत्तीसगढ़ की करमा ,ददरिया पंथी जसगीत,पचरा,भोजली,जवारा, सरहुल, शैला रिलो,सुवा गीत, फागगीत, डंडागीत और चंदैनी भरथरी सभी लोकशैली में अपनी प्रस्तुति देते हैं।
आप की राय
[yop_poll id="1"]