दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग के शक्ति नगर स्थित 9 एकड़ में फैले तालाब में खरपतवार नष्ट करने गलत रसायन के छिड़काव से जल प्रदूषण एवं बड़ी तादाद में मछलियों की मौत पर पेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में सक्रिय विशेषज्ञ मोहम्मद मजहर नदीम ने कहा है कि इस स्थिति से बचा जा सकता था। पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन, पुणे के छत्तीसगढ़ प्रमुख नदीम ने जारी बयान में कहा है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में फिर ना हो इसके लिए कुछ उपाय किए जा किए जाने चाहिए। मुख्य रूप से शासन से प्रमाणित, प्रशिक्षित एवं लाइसेंस प्राप्त पेस्ट कंट्रोल की सहायता इस दिशा में उपयोगी साबित होगी। वहीं तालाब का खरपतवार नष्ट करने उच्च गुणवत्ता वाले रसायन का उचित मात्रा का प्रयोग करने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए निगम प्रशासन को चाहिए कि अपने अमले को अच्छी तरह प्रशिक्षित करे, जिससे पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से उबर सकें। उन्होंने बताया कि अपनी संस्था के माध्यम से देश भर में खरपतवार और कीट विनष्टीकरण की दिशा में जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिससे शक्ति नगर जैसी नौबत न आए। उन्होंने बताया कि दुर्ग-भिलाई में भी इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
संपर्क-मजहर नदीम +91 99932 48122