Sunday, August 31, 2025

ऑटो केलेव मशीन की क्वाइल से युवती पर वार, आईसीयू में भर्ती

दुर्ग : न्यूज़ 36 : अस्पताल के बाथरूम को गंदा करने की बात करते हुए एडमिन मैनेजर से शिकायत करना अस्पताल में कार्यरत महिला स्टाफ को भारी पड़ गया। अस्पताल में ही काम करने वाले आरोपी ने युवती पर ऑटो केलेव मशीन की क्वाइल से वार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आई और उसे आरोग्यम अस्पताल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मोहन नगर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल कादंबरी नगर दुर्ग में मेडिकल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके आरोग्यम अस्पताल में अस्पताल के सीएसएसडी विभाग में कार्यरत स्टाफ दिव्या कोसरे ने आरोपी शेखर टांडी की बाथरूम को गंदा करने की बात करते हुए शिकायत की थी। इस बात को लेकर आरोपी नाराज था। 24 जून की शाम को बाथरूम की साफ सफाई को लेकर आरोपी शेखर टांडी 23 वर्ष निवासी जवाहर नगर अंबेडकर कॉलोनी दुर्ग ने दिव्या कोसरे के साथ विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सीएसएसडी रूम में रखे पानी गर्म करने वाली ऑटो केलेव मशीन की क्वाइल से दिव्या कोसले पर कई वार कर दिया। इससे दिव्या के सिर में गंभीर चोटे आई वहीं हाथ की कलाई में भी चोट आई। दिव्या की स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news