Sunday, August 31, 2025

पंचशील पंजाबी समाज और छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स का संयुक्त आयोजन हुआ सेक्टर-5 में

तनाव मुक्त रहना सीखा लोगों ने, अनुभव लिया ध्यान का

भिलाई : न्यूज़ 36 : पंचशील पंजाबी समाज और छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से सामाजिक गतिविधियों का विस्तार करते हुए 22 जून को पंजाबी भवन सेक्टर 5 में एक दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 27 लोगों ने हार्टफुलनेस तनाव मुक्ति प्रक्रिया के साथ ध्यान का अनुभव लिया। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि यह ध्यान सत्र तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने की राह में मददगार साबित हुआ। उपस्थित करीब 100 लोगों को अपनी जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं समझ में आईं। पंचशील पंजाबी समाज के अध्यक्ष नरेश खोसला ने बताया कि यह ध्यान सत्र भविष्य में माह में एक बार आयोजित किया जाएगा। पंजाबी समाज की ओर से सुभाष गुलाटी, दीपक भाटिया, अरुण हांडा, नवीन कौरा, राम ओबेरॉय और हरीश सहगल प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस शिविर में वालंटियर के तौर पर मलिक, हिना, जयप्रकाश, शिवलता, परेश, संतोष, अंकुश, अनन्या, आर्य और दीपाली ने प्रभावी भूमिका निभाई। अंत में अध्यक्ष नरेश खोसला ने एक सफल आयोजन के लिए ध्यान समूह का आभार व्यक्त किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news