Wednesday, July 30, 2025

वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह कल 24 जून को

भिलाई : न्यूज़ 36 : वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन 24 जून मंगलवार को बैकुंठ धाम मड़ोदा नेवई भिलाई में दोपहर 12 बजे से आयोजित है।
कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले ने बताया कि आयोजन की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे से विविध मंचीय प्रस्तुतियों के साथ होगी।अतिथियों का आगमन दोपहर 1 बजे होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 15 ख्याति प्राप्त कलाकारों को पुरोधा सम्मान दिया जाएगा। 30 महिला स्व सहायता समूह को रानी दुर्गावती नारी शक्ति सम्मान और 32 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी रानी दुर्गावती नारी शक्ति सम्मान दिया जाएगा। वहीं ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि केश शिल्प कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मोना सेन, वरिष्ठ समाजसेवी गीतांजलि तेता, गोंडवाना समाज पाटन तहसील अध्यक्ष संतलाल कडप्पा,जामगांव मुंडा अध्यक्ष पवन ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रिसाली दीपक चंद्राकर, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राम जी ठाकुर, डबरा पारा भिलाई पार्षद तुलसी ध्रुव, बीआरपी कॉलोनी वार्ड 16 पार्षद विजय निगम और ग्राम बिरेभाठ सरपंच ज्ञान दास नवरंग होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी तिमिरेंद्र शेखर सिंह कंवर करेंगे। आयोजक रानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजन समिति व आदिवासी समाज एवं समस्त नगर वासियों ने उपस्थिति की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news