Monday, September 1, 2025

कमिशन दिलाने का झांसा देकर की 14 लाख रुपए धोखाधड़ी

भिलाई : न्यूज़ 36 : आदर्श नगर निवासी रूंगटा कॉलेज का प्रोफेसर साइबर ठगी का शिकार हो गया। ऑनलाइन टिकटिंग में अच्छा कमीशन मिलने का झांसा देकर मोबाइल धारकों ने प्रोफेसर से कुल 14,71,453 रुपए निवेश कराया। निवेश के बाद न तो लाभ हुआ और न ही जमा की गई रकम वापस मिली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर दुर्ग निवासी चंद्रशेखर नागेन्द्र रूंगटा कालेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। 4 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 के मध्य ई स्काई फ्लाइट बुकिंग कंपनी के निशि वर्मा व सचिन गुप्ता ने मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों ने आनलाईन टिकिट बुकिंग में कमीशन बेस पर लाभ दिलाने का झांसा देकर चंद्रशेखर से 14,71,453 रुपए निवेश कराया। चंद्रशेखर ने 4 दिसंबर 2023 से लेकर 9 जनवरी 2024 के बीच अलग अलग किस्तों में राशि जमा की। रुपए जमा होने के बाद न तो लाभ मिला और न ही निवेश किए हुए रुपए वापस मिले। पद्मनाभपुर पुलिस ने निशि वर्मा व सचिन गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news