Sunday, August 31, 2025

पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मारा चाकू

दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुरानी बात को लेकर तीन आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, इससे युवक को चोटे आई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक बजरंग नगर कंडरा पारा शिवपारा वार्ड नंबर 34 निवासी श्रेयांश राजपूत घर से नाश्ता करके 20 जून की सुबह क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था। थोड़ी देर बाद ही जब वह पीएम आवास के पास वह खड़ा हुआ था, इस दौरान पुरानी बात को लेकर आरोपी भावेश कंडरा, राहुल, रुसी कंडरा एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर श्रेयांश के साथ मारपीट किये। इसके बाद जान से मारने की नीयत से भावेश ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी पीठ में चोटे आई। लड़ाई होती देख श्रेयांश की मां प्रार्थिया बिंदु सिंह राजपूत वहां पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। इससे प्रार्थिया को भी चोटे आई। श्रेयांश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news